बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरपा ने लॉकडाउन 14 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि यह प्रतिबंध 14 जून की सुबह 6 बजे तक लागू रहेंगे। येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा था कि गांवों में कोरोना के मामलों की संख्या काफी है और लॉकडाउन में रियायत देने के बारे में सोचसमझकर निर्णय किए जाने की जरूरत है। राज्य की कोविड टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी ने सरकार से एक रिपोर्ट में कहा है कि पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से नीचे आने और रोजाना केसों की संख्या पांच हजार से कम आने की स्थिति में ही प्रतिबंधों में रियायत देना ठीक रहेगा।
ज्ञात रहे कि कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र इस समय कोरोना के देश के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शामिल हैं। कर्नाटक में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या दो लाख 93 हजार के आसपास है। इसी तरह तमिलनाडु में कोरोना के दो लाख 88 हजार के करीब केस हैं जबकि महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या में कमी आई है लेकिन राज्य में अभी भी कोरोना के दो लाख 18 हजार के आसपास एक्टिव केस हैं। कर्नाटक में अब तक कोरोना संक्रमण के 26 लाख 35 हजार 122 केस दर्ज किए जा चुके हैं। राज्य में कोरोना के कारण अब तक 30 हजार लोगों को जान गंवानी पड़ी है।