बेंगलुरु। कर्नाटक के मैसूर में मौजूद एक प्राइवेट कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई कर रही एक उत्तर प्रदेश की स्टूडेंट से मंगलवार रात को गैंगरेप का मामला सामने आया है। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। घटना शहर के बाहरी इलाके में हुई जब छात्रा अपने बॉयफ्रेंड के साथ चामुंडा हिल्स से लौट रही थी। तभी कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और पैसों की मांग की। पुलिस ने बताया है कि जब दोनों ने पैसे नहीं दिए तो 6 लोगों ने छात्रा के साथा रेप किया और बॉयफ्रेंड की पिटाई की। पुलिस ने बताया कि जब पैसे देने से इनकार कर दिया तो अपराधियों ने पीड़िता के दोस्त को पीटना शुरू कर दिया और पीड़िता को अपराध स्थल पर ले गए। मैसूर के पुलिस आयुक्त डॉ.चंद्रगुप्त ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने मामले की जांच के लिए कई टीम गठित की है। गृह मंत्री श्री अरागा ज्ञानेंद्र ने बताया कि मंगलवार रात दुष्कर्म में शामिल दोषियों को पकड़ने के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है। मैसूर के पुलिस आयुक्त डॉ चंद्रगुप्त ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच के लिए कई टीमों का गठन किया। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद को दोषियों को पकड़ने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया है। बोम्मई ने कहा, “बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मैंने डीजीपी को निर्देश दिया है कि जिसने भी यह घटिया का किया है, उसकी पहचान की जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।” कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा: “एक एफआईआर दर्ज की गई है और हमारे अधिकारियों को बेंगलुरु से मैसूर भेजा गया है। मैं भी कल मैसूर जा रहा हूं। यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। दो छात्रों ने कल हेलीपैड के पास जंगल का दौरा किया था। शाम करीब 7:30 बजे बदमाशों के एक समूह ने उनका पीछा करने के बाद यह अपराध किया।

Previous articleडीजीपी मुकुल गोयल का आदेश अब सभी थानों में बनेगी तीन से चार महिला बीट
Next articleभारत का नेशनल पाम ऑयल मिशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here