कर्नाटक में कोरोना वायरस के सात नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 98 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बुलेटिन में बताया, “अब तक कोविड-19 के 98 मामले सामने आए हैं जिसमें तीन मौत और छह स्वस्थ हुए लोग शामिल हैं।” बेल्लारी जिले के होसापेट के रहने वाले तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं जो हाल में बेंगलुरु गए थे। इनमें 58 वर्षीय शख्स, 48 वर्षीय व्यक्ति और 26 वर्षीय युवती शामिल है। स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलू ने सोमवार रात को बताया था कि ये तीनों एक ही परिवार के हैं। इन सात नये मामलों में बेंगलुरु निवासी, 40 वर्षीीय व्यक्ति और कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करा रहे व्यक्ति के संपर्क में आया एक व्यक्ति और 19 वर्षीय एक शख्स है जो हाल में न्यूयॉर्क से लौटा था। एक अन्य संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए दो व्यक्तियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।

चिकबल्लापुर के गोवरीबिदानूर के निवासी 40 वर्षीय शख्स, दुबई से हाल में लौटे दक्षिण कन्नड़ का 34 वर्षीय शख्स और दुबई से ही लौटे उत्तरकन्नड़ के बटकल निवासी, 26 वर्षीय शख्स में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस बीच स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाओं की कमिश्नरी ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के प्रयासों के तहत सभी निजी अस्पतालों के लिये उनके यहां भर्ती हुए सांस संबंधी गंभीर बीमारी (एसएआरआई) वाले मामलों की जानकारी जिला निगरानी अधिकारी को देना अनिवार्य कर दिया है। आयुक्तालय ने सार्स-सीओवी-2 के उपचार के लिए हाइड्रोक्लोरोक्विन दवाओं के प्रयोगसिद्ध इस्तेमाल की अनुशंसा की है और सभी उपायुक्तों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि यह दवा स्वास्थ्य कर्मियों को उलब्ध हो।

Previous articleउत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बदलाव संबंधी झूठी खबर फैलाने के आरोप में दो नेता निष्कासित
Next articleकोविड-19: महाराष्ट्र के गृहमंत्री की अपील- इस बार न मनाएं ‘अप्रैल फूल डे’, अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here