कर्नाटक में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने 2 प्रत्याशी के नामों का ऐलान कर दिया है। हालांकि भाजपा हाई कमान ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को झटका देते हुए एरना कडाडी और अशोक गस्ती को चुनावी दंगल में उतारने का फैसला लिया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य ईकाई ने राज्यसभा चुनाव के लिए पिछले दिनों अपनी तरफ से 3 नाम सुझाए थे जिनमें प्रकाश शेट्टी, प्रभाकर कोरे और रमेश कट्टी का नाम शामिल था, किन्तु आलाकमान ने इन नामों पर ध्यान नहीं दिया और अप्रत्याशित रूप से 2 नए चेहरों को चुनावी दंगल में उतार दिया। भाजपा की राज्य ईकाई की तरफ से सुझाए गए नामों में प्रभाकर शेट्टी व्यवसायी थे तो प्रभाकर कोरे मौजूदा राज्ससभा मेंबर हैं। जबकि रमेश कट्टी मौजूदा विधायक उमेश कट्टी के भाई हैं।

ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि कर्नाटक भाजपा इकाई की तरफ से सुझाए 3 नामों में दो (प्रभाकर कोरे और प्रकाश शेट्टी) को टिकट दिया जा सकता है। कर्नाटक में 4 राज्यसभा सीटों पर चुनाव प्रस्तावित हैं। संख्याबल की बात करें तो कांग्रेस की 1 सीट आसानी से निकल सकती है। जबकि भाजपा के पाले में 2 सीटें आ सकती हैं। चौथी सीट पर कड़ी टक्कर की पूरी उम्मीद है, लेकिन अगर जेडीएस और कांग्रेस एक ही प्रत्याशी पर दांव लगाएं तो यह सीट भी उनके खाते में जा सकती है।

Previous articleदिल्लीवालों के उपचार के फैसले पर फिर घिरे केजरीवाल
Next articleदो हत्याकांड का हुआ खुलासा , सात गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here