मंगलवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का काफिला एक कार हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सीएम के काफिले की कार ऑटो रिक्शा से टकराने के बाद ट्रक से टक्कर हो गई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री येदियुरप्पा सुबह तुमाकुरु जा रहे थे, तभी उनके काफिले की एक कार यशवंतपुर के पास ट्रक से टकरा गई। यह कार मुख्यमंत्री के सचिव एस सेल्वा कुमार को आवंटित की गई थी। हादसे के वक्त सेल्वा मुख्यमंत्री के साथ उनकी कार में थे। इस दुर्घटना में कार का ड्राइवर और ऑटो रिक्शा चालक घायल हो गए।

राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कर्नाटक की दो दिवसीय यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पीएम मोदी दो और तीन जनवरी को यहां की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। एसपीजी के अधिकारियों ने राज्य सरकार के अधिकारियों और विशेष रूप से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा के इंतजाम पर चर्चा की। तुमकुरु यात्रा के दौरान वहां ड्रोन आदि को उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मंगलवार को तुमकुरु जाकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। तुमकुरु में होने वाले कृषि कर्मण एवं कृषि सम्मान पुरस्कार कार्यक्रम में करीब डेढ़ लाख लोग भाग लेंगे।

Previous articleमनी लॉन्ड्रिंग केस : मीडिया समूह की 127 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क
Next articleआज से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में अपना पद संभालेंगे जनरल बिपिन रावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here