सूरत | कोरोना की रोकथाम के लिए सूरत में रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है और इस कर्फ्यू के बीच एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई| रविवार देर रात सूरत के कतारगाम फूलपाडा क्षेत्र में पुरानी रंजिश में युवक की तीक्ष्ण हथियार से गोदकर कर दी गई| कतारगाम पुलिस ने हत्या के आरोप में एक ही परिवार के छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया| मृतक युवक राजा के भाई सुमित के मुताबिक वह उडीसा के मूल निवासी है और वर्षों से सूरत में रहते हैं| सूरत के कतारगाम के गीतानगर में घर के निकट राजा पान की दुकान चलाता था| रविवार रात करीब 8-10 लोगों ने तीक्ष्ण हथियारों से राजा पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया| जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं| सड़क पर ही राजा का शव सीने में चाकू गोदी हुई हालत मिला| सुमित के मुताबिक हमलावरों में भोपाल, तुषार उर्फ मेगी, अप्पु, दिव्येश, जीगर, हिरेन, कृणाल, राजु, अशोक सुमन समेत तीन महिलाएं शामिल थीं| हमलावर दबंग हैं और 15 दिन पहले उसके पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी थी| इसके बारे में पुलिस थाने में शिकायत भी की थी| रविवार की रात राजा पुलिस थाने में जवाब लिखाने जा रहा था, उस वक्त उसकी हत्या कर दी गई| कतारगाम पुलिस ने सुमित की शिकायत के आधार पर एक ही परिवार के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया| आरोपियों की घर की तलाशी में पुलिस को 2 बंदूकें भी मिली हैं|

Previous article गुजरात से चलने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सेवाओं का विस्तार
Next articleकोरोना संकट के बीच पीएम मोदी ने बुलाई 4 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here