पिरान कलियर! गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर पिरान कलियर विधानसभा में कैंप कार्यालय पर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कांग्रेसियो के साथ मिलकर बापू और शास्त्री को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी! इस अवसर पर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा का मार्ग चुनकर अंग्रेजों से देश को आजाद कराया और स्व. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने देश के अन्नदाता की आवाज बनकर जय जवान जय किसान का नारा बुलंद किया! उन्होंने देश के किसान और जवान का सम्मान बढ़ाया, लेकिन आज भाजपा सरकार में जवान और किसान दोनों परेशान है! किसान एक साल से सड़कों पर आंदोलित है अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए और भाजपा सरकार उन पर जुल्म कर रही है! कहा कि देश के अन्नदाता का सम्मान देश का हर नागरिक करता है और इसी कारण देश का किसान मजबूती से अपना आंदोलन कर रहा है! भाजपा को अपने काले कानून वापस लेने होंगे और जय जवान जय किसान के नारे को फिर से बुलंद करते हुए अन्नदाता को सम्मान देना होगा! इस अवसर पर सुभाष सैनी, जगपाल, इसरार शरीफ, मुस्तफा भाई, इकबाल भानु प्रताप, साहिल राणा,कुलदीप भाई, राजेश कुमार,राकेश कुमार,दीपक वर्मा सजंय सैनी भूप सिंह आदि मौजूद रहे!