नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल्याण सिंह के पौत्र से बात की और अस्वस्थ कल्याण सिंह जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। कल्याण सिंह जी के साथ अपने संबंधों को याद करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके साथ बात करने से हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिलता था और नया अनुभव होता था।
प्रधानमंत्री ने अपने कई ट्वीटों में कहा है कि देशभर में असंख्य लोग कल्याण सिंह जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना कर रहे हैं। कल @JPNadda जी, मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी और अन्य लोग उनसे मिलने अस्पताल गये थे। मैंने अभी उनके पौत्र से बात की थी और उनका हालचाल पूछा था। मैं यह जानकर अभिभूत हो गया हूं कि @JPNadda जी से बातचीत करते हुये कल्याण सिंह जी ने मुझे याद किया था। मेरे पास भी कल्याण सिंह जी के साथ उठने-बैठने, बातचीत करने की कई यादें हैं। तमाम यादें ताजा हो गई हैं। उनके साथ बात करके हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिलता था और नया अनुभव होता था।”

Previous articleपीएम मोदी ने हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोईज़ की हत्या पर शोक व्यक्त किया
Next articleइंडियाज टेकेड’ में हमारे प्रौद्योगिकीय और अनुसंधान एवं विकास संस्थान प्रमुख भूमिका निभाएंगे: पीएम मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here