कश्मीर को फिर से खुशहाल बनाने के लिए यहां के युवाओं को रोजगार दिलाने पर सरकार जोर दे रही है जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास ने अपना बयान जारी किया है। इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए हर इलाके में हुनर हब बनाए जाएंगे। कश्मीर के सभी बच्चों को स्कॉलरशिप मिलेगी। हिमायत कार्यक्रम के तहत प्रदेश को 16 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैंं इसके साथ ही 12 हजार युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है।

एक दर्जन प्रतिनिधिमंडलों से की मुलाकात
बता दें कि नकवी सोमवार को केंद्र सरकार के जन पहुंच कार्यक्रम के तहत श्रीनगर के हारवन इलाके में थे। उन्होंने करीब एक दर्जन प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात कर उनकी बात सुनी। कहा, धरती के इस स्वर्ग को किसी की नजर लग गई है। उन्होंने लोगों को कश्मीर को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का भी आश्वासन दिया है बोले, इससे पहले भी कश्मीर के लोगों की तरक्की के लिए सरकारें पैसा भेजती थीं लेकिन इसका फायदा चंद लोग ही उठाते थे। अब मोदी सरकार में कश्मीर के लोगों और युवाओं को वो सभी लाभ मिलेंगे, जो अभी तक भ्रष्टाचारियों की वजह से नहीं मिल पाते थे।

आर्थिक सुविधाओं से कराया अवगत
केंद्र सरकार द्वारा बीडीसी सदस्यों और स्थानीय लोगों को जम्मू-कश्मीर को दी जाने वाली आर्थिक सुविधाओं से भी अवगत कराया। बताया, सांबा और अवंतीपोरा में एम्स स्थापित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 23 लाख 65 हज़ार लोगों को लाभ देने का लक्ष्य है। नकवी ने कहा कि कोशिश होगी कि इस बारकश्मीर के जितने लोगों ने हज यात्रा के लिए आवेदन किया है उसमें से ज़्यादातर लोग इस यात्रा पर जा सकें। यह भी कहा कि जो भी महिलाएं आवेदन करेंगी, वह सभी बिना लॉटरी के हज पर जा सकेंगी।

Previous articleकांग्रेस मुसलमानों से पूछकर महाराष्ट्र में सरकार बनाती है और हिंदुओं को गाली देती है : संबित पात्रा
Next articleLIVE: Byte by Dr. Sambit Patra at BJP Head Office, New Delhi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here