कश्मीर में सोमवार को कोरोना वायरस के छह नये मामले सामने आये हैं जिससे जम्मू कश्मीर में इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। मरीजों में 10 वर्षीय एक बालक भी शामिल है जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये एक व्यक्ति के संपर्क में आ गया था। सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने एक ट्वीट में बताया, ‘‘कश्मीर संभाग में कोरोना वायरस के छह नये सामने आये हैं। ये सभी पहले इस वायरस से संक्रमित पाये गये लोगों के संपर्क में थे। इस बीच जम्मू और कश्मीर दोनों संभागों में उन लोगों का पता लगाये जाने का काम जारी है जो संक्रमित लोगों के संपर्क में आये थे। कृपया सहयोग कीजिये।’’ जम्मू कश्मीर में इन मामलों को मिलाकर इस महामारी के मामलों की संख्या 55 हो गई है। इस केन्द्र शासित प्रदेश में 51 लोगों का इलाज चल रहा है। दो मरीजों की मौत हो गई और दो अन्य स्वस्थ हो गये हैं।

जम्मू कश्मीर में 11,500 से अधिक लोग पृथक केन्द्रों या अपने घरों में निगरानी में है। केन्द्र शासित प्रदेश में 722 लोगों की जांच की गई है। इस बीच कोरोना वायरस से संक्रमित 10 वर्षीय बालक के पिता ने आरोप लगाया कि शहर के विभिन्न अस्पतालों में डॉक्टरों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। पिता ने कहा, ‘‘वह (बालक) 23 मार्च को एक ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आ गया था जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और 28 मार्च को उसमें लक्षण दिखाई देने लगे।’’ उन्होंने कहा कि वह अपने पुत्र को एसएमएचएस अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे चेस्ट डिजीज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सीडी अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे रैनावाड़ी के जेएलएनएम अस्पताल भेज दिया जहां से फिर उसे जांच के लिए एसकेआईएमएस भेजा गया। नमूने लेने के बाद डॉक्टरों ने मुझे बालक को घर में पृथक रखने के लिए कहा। अब जांच में बालक कोरोना वायरस से संक्रमित मिला है।’’ बालक के पिता ने आशंका जताई है कि उसके परिवार के अन्य सदस्य भी संक्रमित हो सकते हैं।

Previous articleझारखंड : हमें घर भेज दीजिए हुजूर, अधपका खाना हमारी जान ले लेगा
Next articleउत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बदलाव संबंधी झूठी खबर फैलाने के आरोप में दो नेता निष्कासित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here