नई दिल्ली। कश्मीर में जहां सुरक्षा बल लगातार घाटी से आतंक का सफाया कर रहे है। वहीं सुरक्षा एजेंसियों की नजर अब पार्ट टाइम आतंकियों’ पर है। इन पार्ट टाइम आतंकियों जिन्हें हाइब्रिड आतंकी भी कहा जाता है ये सिक्योरिटी एजेंसियों की लिस्ट में नहीं हैं लेकिन आतंकी हमलों को अंजाम देने के बाद गायब हो जाते हैं। इन आतंकवादियों के बारे में पुलिस के पास कोई रिकॉर्ड नहीं होता ऐसे में इन्हें पकड़ना भी मुश्किल हो जाता है। जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक घाटी में पिछले कुछ दिनों में हुए आतंकी हमलों की जांच में पता चला है कि कुछ हमलों को गुमराह हुए भटके युवाओं ने अंजाम दिया। हैरानी की बात ये है कि हमलों को अंजाम देने वालों का आतंक से जुड़ा कोई रिकॉर्ड नहीं रहा है। इन घटनाओं ने सुरक्षा बलों के सामने नई परेशानी खड़ी कर दी है क्योंकि पार्ट टाइम आतंकियों पर नजर रखना आसान नहीं होता है। जानकारों के मुताबिक कश्मीर में पार्ट टाइम या हाइब्रिड आतंकियों का इस्तेमाल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर आम लोगों पर हमले के लिए किया गया है। ऐसे हमले का मकसद आम लोगों के मन में भय पैदा करना है। पार्ट टाइम आतंकी हमला करने के बाद अपनी सामान्य दिनचर्या में वापस लौट जाते हैं। पार्ट टाइम आतंकियों का इस्तेमाल पाकिस्तान स्लीपर सेल की तरह करता है। यानी इनके टास्क में सुरक्षा बलों से जुड़ी खुफिया जानकारियां सीमा के पास पहुंचाना और जरूरत पड़ने पर खुद हमले को अंजाम देना भी शामिल होता है। जम्मू-कश्मीर पुलिस अब ऐसे आतंकियों की पहचान तय करते हुए उन पर करवाई करने की तैयारी में है। इस सिलसिले में सभी पार्ट टाइम आतंकियों की कुंडली खंगाली जा रही है।

Previous articleपूर्व सरकारी कर्मचारी ने खुद को विष्णु का अवतार बताया और कोरोना मेरा सुदर्शन चक्र
Next articleभागवत के बयान पर औवेसी बोले- ‎हिंदुत्व की देन है ये नफरत – आरोप लगाया कि लिंचिंग में शामिल मुजरिमों को सरकार सह देने का काम करती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here