रुड़की। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी व 11 अन्य सैन्य अफसरों के बुधवार को तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर हादसे में निधन से देश भर में शोक का माहौल है। बृहस्पतिवार को महानगर कांग्रेस ने भी सीडीएस रावत समेत सभी जवानों को श्रद्धांजलि दी! सिविल लाइन में चंद्रशेखर चौक पर कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकाला और तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर हादसे में जान गवाने वाले शहीद सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी व अन्य शहीद सैन्य अफसरों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान महानगर अध्यक्ष कलीम खान, किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता, संजय तोमर गुड्डू, राजवीर रोड, पंकज सिंघल, उम्मेद गाजी, साजिद, प्रदेश सचिव जगदेव सिंह शेखों, हाजी नौशाद, लवी त्यागी, अजीत सोनकर, रईस अहमद, मनोज जयंत, मकसूद हसन आदि ने सीडीएस रावत द्वारा किए गए कार्यो को याद किया। किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नगर महासचिव सचिन गुप्ता ने सीडीएस स्व. विपिन रावत के निधन को उत्तराखण्ड के लिए गहरी क्षति बताया। कहा जनरल रावत ने उत्तराखण्ड का नाम देश और दुनिया में ऊंचा किया है, उनको कभी भुलाया नहीं जा सकता है। साथ ही जिन जवानों की जान हादसे में गई कांग्रेस इस दुख की घड़ी उन परिवारों के साथ है।