महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मह्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पार्टी नेताओं एवं प्रदेश सरकार में पार्टी के कोटे के मंत्रियों ने मंगलवार को पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मुलाकात की। पार्टी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के दोनों शीर्ष नेताओं ने चुनाव में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की प्रशंसा की और मंत्रियों को बधाई दीं।

राहुल गाँधी से मिलने के दौरान पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष एवं मंत्री बालासाहब थोराट, राज्य सरकार में मंत्री अशोक चव्हाण, नितिन राउत, अमित देशमुख और कांग्रेस कोटे के कई अन्य मंत्री तथा नेता उपस्थित थे। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र सरकार में कांग्रेस कमेटी के मंत्री सोनिया के आवास पर जाकर उनसे मिले।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं मंत्रियों ने सोनिया एवं राहुल से उस समय मुलाकात की है, जब ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि राज्य इकाई के कुछ वरिष्ठ नेता मंत्रिमंडल में कुछ नेताओं के शामिल होने से खफा हैं। बताया जा रहा है कि इन अटकलों पर अब विराम लग गया है। महाराष्ट्र में कांग्रेस ने NCP और शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाई है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली इस सरकार में कांग्रेस के कोटे से 12 मंत्री हैं।

Previous articleमहाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार : ठाकरे सरकार में ‘परिवारों’ की बहार
Next articleसाध्‍वी निरंजन ज्‍योति का प्रियंका वाड्रा पर हमला कहा, प्रियंका को अपना सरनेम बदल लेना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here