हाल ही में उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राजधानी में हर तरफ विरोध ही नजर आया। सत्र शुरू होने के साथ ही विपक्ष ने महंगाई के मुददे को लेकर जमकर नारेबाजी की तो वहीं कार्यकर्ता प्याज की माला पहनकर ही विधानसभा पहुंच गए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान नेता सूर्यकांत धस्माना के साथ कार्यकर्ताओं ने बल्लीवाला फ्लाईओवर के पास प्याज की माला पहनकर प्रदर्शन किया। जिसके साथ ही केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका।

तीर्थपुरोहितों का विरोध जारी
जानकारी के अनुसार चारधाम श्राइन बोर्ड को लेकर भी तीर्थपुरोहितों का विरोध जारी है। तीर्थ पुरोहितों ने हक हकूकधारी और महापंचायत के सदस्यों के साथ मिलकर विधानसभा कूच किया। उन्होंने सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की।हालांकि विधानसभा से पहले ही रिस्पना पुल के पास पुलिस ने उन्हें रोक लिया। साथ में पुरोहितों के धरने में केदारनाथ विधायक मनोज रावत भी धरने पर मौजूद रहे। विधायक मनोज रावत ने कहा कि सरकार की मति भ्रष्ट हो गई है। श्राइन बोर्ड परम्पराओं और हक हकूकों के खिलाफ यह निर्णय हुआ है।

विपक्ष ने महंगाई का मुद्दा उठाया
बता दें कि वहीं, सत्र की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने महंगाई का मुद्दा उठा दिया। प्रश्नकाल रोककर विपक्ष ने इस पर चर्चा की मांग रखी। इस दौरान विपक्ष ने हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की महंगाई से सम्बंधित सूचना को नियम 58 में सुनने की व्यवस्था के बाद माहौल शांत हुआ।

Previous article105 दिन से जेल में बंद चिदंबरम की रिहाई
Next articleअब 16 दिसंबर से दिल्ली के लोगों को मिलेगा फ्री वाई-फाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here