स्वतंत्र सिंह भुल्लर

नई दिल्ली l ओखला विधानसभा के जुझारू कर्मठ कांग्रेस कार्यकर्ता अब्दुल वहाब मलिक ने समाज सेवा के बदौलत अपनी एक खास पहचान बनाई है ।

वार्ड संख्या 102 एस अब्दुल फजल एनक्लेव के सर्वांगीण विकास के लिए श्री मलिक ने समाज सेवा के माध्यम से बहुत से कार्य कराएं है । वर्ष 1993 से वह लगातार कांग्रेस के एक समर्पित एवं निष्ठावान कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी की सेवा निस्वार्थ भाव से कर रहे हैं । चाहे संसदीय चुनाव हो विधानसभा या निगम का चुनाव हो श्री मलिक कांग्रेस उम्मीदवार को विजय बनाने के लिए जी जान से परिश्रम किया है ।

इस कारण एक समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में इनकी एक खास पहचान है। श्री मलिक एक नरम दिल इंसान हैं जो गरीब बच्चियों की शादी में आर्थिक सहयोग करते रहते हैं। पिछले लॉकडाउन के दौरान 9 नंबर रोड पर 71 दिनों तक 400 -500 लोगों को प्रतिदिन खाना बनवा कर खिलाने का एक रिकॉर्ड कायम किया है| उनकी इस लोकप्रियता से अन्य पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता काफी परेशान है क्योंकि श्री मलिक स्थानीय जनता से जमीनी स्तर पर जुड़े हुए हैं| अब्दुल वहाब मलिक ने बताया की इस वार्ड का दुर्भाग्य है कि वर्तमान में आम आदमी पार्टी का विधायक एवं निगम पार्षद होने के बाद भी क्षेत्र की समस्याएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है। साफ-सफाई जैसी बुनियादी समस्याओं का समाधान भी आज संभव नहीं है । जिस कारण सड़कों पर कूड़ा का ढेर देखा जा सकता है । स्थानीय निगम पार्षद अब्दुल वाजिद खान क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है जिस कारण जनता नारकीय जीवन जीने को अभिशप्त है। जब उनसे पूछा गया कि अगर आपको निगम पार्षद बनने का मौका मिलता है तो आप क्या काम करेंगे तो उन्होंने कहा कि सबसे पहले लड़कियों की शिक्षा पर मैं विशेष ध्यान दूंगा तथा एक लाइब्रेरी की व्यवस्था करूंगा। अवैध पार्किंग क्षेत्र से पूरी तरह से खत्म करूंगा ताकि जाम की समस्या से जनता को निजात मिल सके । इसके अलावा अतिक्रमण जो यहां की बड़ी समस्या है उसको खत्म कराने का प्रयास करूंगा वर्तमान विधायक द्वारा साइन बाग नाला रोड पर जो पार्क बनाया गया है उसमें बुनियादी सुविधाएं बहाल करूंगा।

Previous articleभोपाल सिंह बने कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष
Next articleतेजतर्रार अधिवक्ता हरिचंद जाखड़ को भाजपा लीगल सेल का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here