जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं की लडाई से सरकार दांव पर लग गई है। सचिन पायलट ने बागी तेवर के बाद उनके गुट से जुड़े नेताओं ने दावा किया है कि पायलट गुट में 30 से अधिक विधायक हैं। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने 109 विधायकों से समर्थन का दावा किया है। अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला कल देर रात जयपुर पहुंचे। आज कांग्रेस विधायकों की बैठक मे 16 विधायक अभी तक जयपुर नहीं पहुंचे हैं। सभी विधायक सचिन पायलट खेमे के बताए जा रहे हैं।
भाजपा नेता ओम माथुर ने कहा, ‘राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस को राज्य में सरकार बनाने का मौका दिया था, उन्हें इसका सही इस्तेमाल करना चाहिए था। गहलोत को अपनी सरकार बरकरार रखनी थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। उनकी पार्टी के विधायक उनसे खुश नहीं हैं।’
कांग्रेस विधायक महेंद्र चौधरी ने कहा, यह राजस्थान है। यहां भाजपा का प्रयास सफल नहीं होगा। आज का दिन तय कर देगा, भाजपा को मात खानी पड़ेगी। भाजपा अपने विधायकों को संभाल कर रखे। कांग्रेस के चक्कर में भाजपा के विधायक उस पार्टी से न निकल जाएं।’
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 10.30 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू होने के साथ, 16 कांग्रेस विधायकों का जयपुर पहुंचना बाकी है। सूत्रों के अनुसार, इन विधायकों में राकेश पारीक, मुरारी लाल मीणा, जीआर खटाना, इंद्राज गुर्जर, गजेंद्र सिंह, हरीश मीणा, देपेंद्र सिंह शेखावत, भंवर लाल शर्मा, विजेंद्र ओला, पीआर मीणा, रमेश मीणा, विश्वेंद्र सिंह, जाहिदा रामनिवास गावडिया मुकेश भाकर, हेमा राम चौधरी और सुरेश मोदी शामिल हैं। सूत्रों ने कहा, अगर उक्त विधायक बैठक में भाग लेने नहीं आते हैं, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।