लखनऊ । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने हाल ही में कहा कि कांग्रेस के नेता आम लोगों से पूरी तरह से कटे हुए हैं और पार्टी में ‘पांच सितारा संस्कृति’ घर कर गई है। उन्होंने संगठनात्मक ढांचे में आमूल चूल परिवर्तन का आह्वान किया है। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस में जमकर बवाल मचा हुआ है, तो भाजपा कांग्रेस पर लगातार हमले कर रही है।
इस बीच, उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि देश की जनता को लगता है कि राहुल गांधी की कांग्रेस इस देश के ऊपर बोझ है। कांग्रेस के डूबते जहाज की जिन-जिन लोगों ने सवारी की है, उनका हश्र बहुत बुरा हुआ है। उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और बिहार में तेजस्वी यादव ने इस जहाज की सवारी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here