कांग्रेस नेता उदित राज ने गत वर्ष 14 फ़रवरी को पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले (pulwama attack) को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। उदित राज ने आरोप लगाया की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पुलवामा को चुनावी मुद्दा बनाकर 2019 का लोकसभा चुनाव जीता है। उदित राज ने कहा कि पुलवामा जैसा ही हमला 2024 से पहले फिर से हो सकता है।

वहीं उदित राज ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान को सही बताया है, जिसमें राहुल ने पुलवामा हमले को लेकर सवाल खड़े किए थे। उदित राज ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘राहुल गांधी ने सही सवाल किया की पुलवामा हमले के जांच का परिणाम अभी तक नही या जब गृह मंत्रालय को खबर मिल गई थी कि CRPF को रोड से नहीं बल्कि वायु से ले जाना चाहिए तो अनुमति नहीं दी, अर्थात सियासी लाभ के लिए यह घटना होने दी।

एक अन्य ट्वीट में उदित राज ने कहा है कि, ‘पुलवामा हमले के बाद भाजपा कार्यकर्ता पूरे देश में कैंडल मार्च पर निकल गए जो विपक्ष का काम था, उस काम पर सत्ता पक्ष ने कब्जा कर लिया। विपक्ष को सवाल करना चाहिए था जैसा 26/11 ताज होटल के हमले में भाजपा ने किया था कि हमलावर कैसे आये? लगता है पूछने में कांग्रेस से चूक हो गयी, देर सही दुरुस्त हुआ।

Previous articleभाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं को जनता के बीच जाकर बजट को लेकर जागरुकता फैलाने का दिया निर्देश
Next articleपीडीपी को बड़ा झटका, पुंछ से इकलौते पूर्व विधायक ने दिया पार्टी से इस्तीफा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here