नई दिल्ली। दिल्ली में नाबालिग के साथ बलात्कार और हत्या मामले को लेकर सियासत गर्म है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उससे जुड़ा हुआ पोस्ट सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया था। इसके बाद ट्विटर ने कार्रवाई कर उनके अकाउंट पर रोक लगा दी थी। हालांकि पीड़ित परिवार की तरफ से पत्र मिलने के बाद राहुल गांधी के अकाउंट को बहाल कर दिया गया था।
बता दें कि राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट से इससे जुड़ा हुआ पोस्ट हटा दिया है। दरअसल, राहुल गांधी ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात के बाद उनकी तस्वीरें शेयर कर पहचान उजागर कर दी थी।इसके बाद राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के भी ट्विटर अकाउंट्स पर कंपनी ने कार्रवाई करते हुए रोक लगा दी थी। अब राहुल गांधी ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट हटा लिया है।गौरतलब है कि दिल्ली में 9 साल की नाबालिग के साथ कथित तौर पर बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई थी।

Previous articleभारत को तालिबान से संबंधों पर खुले दिमाग से सोचना चाहिए, फिर खोलना चाहिए अपना दूतावास : सिन्हा
Next articleआशा है 2024 तक अपना अध्यक्ष चुन लेगी कांग्रेस, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कसा तंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here