भारत के राज्य कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया को छाती में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। सिद्धारमैया के बेटे यतीन्द्र सिद्धारमैया ने बताया कि उनके पिता को हार्ट की समस्या है। बुधवार को अचानक उनके सीने में दर्द में उठा जिसके बाद उन्हें अस्पताल में लाया गया। डॉक्टर रमेश ने उन्हें देखा, इससे पहले भी उन्हें ऐसी दिक्कत हो चुकी है।

आईसीयू में भर्ती हुए सिद्धारमैया
अपने बयान में बेटे ने बताया कि उनके हार्ट में रक्त का संचार ठीक से नहीं हो पा रहा है। फिलहाल उन्हें आइसीयू में भर्ती कराया गया और उनका इलाज चल रहा है। इससे साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी हेल्थ अभी ठीक है।

कर्नाटक की जनता ने भाजपा के उम्मीदवारों पर जताया विश्वास
बता दें कि हाल ही में कर्नाटक में उपचुनाव हुए है जिसमें माना जा रहा ​था कि कांग्रेस जेडीस गठबंधन सफलता हासिल करेगा लेकिन सारी कयासो को दरकिनार करते हुए भाजपा में शामिल हुए बागी उम्मीदवारों ने अपने चुनाव क्षेत्र से जीत हासिल की है। जिस वह से भाजपा की विधानसभा ने टीम मजबूत हो गई है। कर्नाटक की जनता ने भाजपा के उम्मीदवारों पर विश्वास जताया है जिस वजह से भारी मतो से उन्हे जीत हासिल हुई है।

Previous articleराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मुख्य सचिव और डीजीपी को लिखा पत्र, कही ये बात…
Next articleदिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी में जुटी राजनीतिक पार्टियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here