महात्मा गाँधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे और स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के विषय में कांग्रेस पार्टी द्वारा फिर से एक बार बेहद आपत्तिजनक बातें कही गई है। इस बार कांग्रेस पार्टी द्वारा भोपाल में आयोजित किए गए सेवादल प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच एक ऐसी बुकलेट वितरित की गई है जिसमें नाथूराम गोडसे और वीर सावरकर के विषय में बेहद आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं।

नाथूराम गोडसे और सावरकर को कहा समलैंगिक
इस बुकलेट का शीर्षक है- वीर सावरकर, कितने ‘वीर’ ? इसमें नाथूराम गोडसे और सावरकर को समलैंगिक कहा गया है। इसके साथ ही सावरकर के बारे में कई तरह की आपत्तिजनक बातें कही गई हैं। इस बुकलेट में सावरकर के बारे में कहा गया है कि जब वो 12 साल के थे तब उन्होंने मस्जिद पर पत्थरबाजी की थी। साथ ही सावरकर को सांप्रदायिक मानसिकता का बताया गया है। इसके अलावा भी कई अन्य बेहद आपत्तिजनक बातें कही गई हैं।

सहयोगी पार्टी शिवसेना पर बोला हमला
इस मामले के सामने आने के बाद जहाँ एक और भाजपा ने कड़े शब्दों में कांग्रेस और उसकी नई सहयोगी पार्टी शिवसेना पर हमला बोला है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस का कहना है कि उस बुकलेट में लिखित हर बात सही है तथा लेखक ने सबूतों के साथ ये बातें लिखी हैं। अब देखना ये है कि शिवसेना का इस मुद्दे पर क्या रुख रहता है।

Previous articleएनसीपी प्रमुख शरद पवार के दखल से शिवसैनिक नाराज
Next articleNRC और CAA को लेकर विदेश मंत्रालय शुरू करेगा अभियान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here