रुड़की! जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस नेता भूप सिंह ने रविवार को ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में घुमकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण को लेकर आवाज उठाने की बात कही! ग्राम गढ़ में पहुंचने पर दलित समाज के लोगों ने जिला पंचायत सदस्य का स्वागत किया! इस दौरान ग्रामीणों ने राशन कार्ड, पेंशन, सड़कों आदि की समस्याएं भी रखी! ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक पर समाज और क्षेत्र की अनदेखी का भी आरोप लगाया! कांग्रेस नेता भूप सिंह ने ग्रामीणों को उनकी आवाज उठाने का भरोसा दिलाया! कहा कि अभी उनकी पार्टी सत्ता में नहीं है और न ही वह अभी विधायक हैं, इसलिए कांग्रेस विरोध प्रदर्शन के जरिये ही ग्रामीणों की आवाज को उठा सकती है और उठा रही है! हाल ही में जिले में निकली कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी ही रहा! भूप सिंह ने कहा कि अब आम आदमी को भी अपने और अपने बच्चों के अधिकार तथा क्षेत्र के विकास को लेकर जागरूक और एकजुट होना होगा! आज हर समाज, हर वर्ग महंगाई की मार, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से बेहाल है! कोरोना की मार के बावजूद भाजपा आम आदमी को महंगाई, बेरोजगारी की मार से मार रही है! यही कारण है कि किसान, मजदूर से लेकर छोटे कारोबारी व अन्य तमाम लोग भाजपा के खिलाफ एकजुट हो गए हैं! आम जन का भरोसा आज कांग्रेस पर बना है! परेशान जनता 2022 में परिवर्तन करने जा रही है! भूप सिंह ने सभी से कांग्रेस के साथ आने की बात कही! कहा कि कांग्रेस ही रोजगार और क्षेत्र को विकास दे सकती है! इस अवसर पर समाज के समस्त लोग मौजूद रहे!

Previous article27 सितम्बर 2021
Next articleमंगलौर कोतवाल ने बैठक कर मांगा अपराध नियंत्रण को सहयोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here