लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने श्रावण मास में 25 जुलाई से निकलने वाली भगवान शिव के भक्तों की कावड़ यात्रा की सुरक्षा तथा कोविड प्रोटोकाल के पालन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को हिदायत दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्तर पर कांवड़ संघों से संवाद स्थापित किया जाए, अनावश्यक भीड़ एकत्र ना हो और महामारी के सम्बन्ध में सतर्कता व सावधानी के सभी उपाय सुनिश्चित किए जाएं।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी मण्डलायुक्तों और पुलिस जोन के वरिष्ठ अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। योगी ने कहा कि कांवड़ यात्राओं में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित हो और इनके सुरक्षित, सकुशल एवं सफल संचालन में कोई कोताही ना हो। उन्होंने कहा कि श्रावण मास के प्रारम्भ होने के पहले बकरीद का भी त्यौहार पड़ रहा है, इसके दृष्टिगत सतर्कता और सावधानी आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी शिव मंदिरों, शिवालयों, देव मंदिरों, यात्रा मार्गों सहित ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए और यात्रा मार्गों पर पथ प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्‍होंने कहा कि इन मार्गों पर बिजली के तार झूलते हुए ना मिलें और यातायात व्यवस्था का बेहतर तरीके से प्रबंध किया जाए।

Previous articleतेजस्वी ने विपक्षी दलों को एकजुट होने की दी नसीहत -गिरिराज बोले- लोग अब काम खोजते हैं, एकजुटता नहीं
Next articleविदेश मंत्री जयशंकर ने 17वीं सदी की महारानी केतेवन का अवशेष जॉर्जिया को सौंपा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here