मुम्बई। टेस्ट बल्लेबाज हनुमा विहारी अब इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। हनुमा काउंटी टीम वारविकशर की ओर से खेलेंगे। काउंटी में खेलने के लिए हनुमा इंग्लैंड पहुंच गये हैं। बर्मिंघम की इस काउंटी टीम के साथ वह इस काउंटी सत्र के कम से कम तीन मैचों में खेलेंगे।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ हां, हनुमा इस सत्र में इंग्लैंड की काउंटी टीम वारविकशर की ओर से खेलेंगे। वह कुछ मैच खेलेंगे।।” वहीं वारविकशर काउंटी के हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है पर बीसीसीआई अधिकारियों के अनुसार इसके करार से जुड़ी चीजों पर काम किया जा रहा है। वह कम से कम तीन मैच खेलेंगे।
हनुमा को इस बार आईपीएल में किसी टीम ने नहीं खरीदा था उसे में उनके पास काउंटी खेलने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं था। इस बल्लेबाज ने इससे पहले साल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया था पर उसके बाद से ही उन्हें आईपीएल नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा। इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया की ओर से अबतक 12 टेस्ट में 32 के अधिक के औसत से 624 रन बनाये है। उन्होंने इस दौरान एक शतक और चार अर्धशतक लगाए है। बीसीसीआई चाहता है कि आगामी इंग्लैंड सीरीज को देखते हुए हनुमा को काउंटी में अधिक से अधिक खेलने का अवसर मिले क्योंकि उनके साथी खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं जिससे उन्हें अभ्यास का भी अवसर मिल जाएगा।

Previous articleआईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं शुभमन
Next articleसिराज, शुभमन, सुंदर और अक्षर हैं भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here