लंदन। इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हनूमा बिहार भारत में कोरोना महामारी को लेकर चिन्तित हैं। हनुमा देश से दूर होने के बाद भी पीड़ितों की सहायता में लगे हैं। हनुमा अपने दोस्तों के नेटवर्क के जरिये कोविड-19 के मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने से लेकर उनके लिये ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था करने में लगे हैं।
काउंटी क्रिकेट खेलने के दौरान भी हनूमा लोगों की सहायता करने के लिये अपने ट्विटर हैंडल का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने 100 स्वयंसेवकों की टीम तैयार की है। इनमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक के उनके दोस्त शामिल हैं। इस युवा खिलाड़ी ने कहा, मैं यह काम जमीनी स्तर पर लोगों की सहायत के लिये कर रहा हूं जिन्हें वास्तव में इस मुश्किल समय में हरसंभव मदद की जरूरत है। यह केवल शुरुआत है। हनुमा इंग्लि​श काउंटी वारविकशर की तरफ से खेलने के लिये अप्रैल के शुरू में इंग्लैंड रवाना हो गये थे।
वहीं भारतीय टीम तीन जून को ब्रिटेन पहुंचेगी जबकि बिहारी यहीं टीम से जुड़ेंगे। उन्होंने कहा, दूसरी लहर इतनी मजबूत है कि अस्पताल में बिस्तर पाना बेहद मुश्किल हो रहा है और यह अकल्पनीय है। इसलिए मैं अधिक से अधिक लोगों की मदद करने के लिये अपने फालोअर्स का स्वयंसेवक के रूप में उपयोग कर रहा हूं। विहारी ने कहा, मेरा लक्ष्य विशेषकर उन लोगों तक पहुंचना है जो कि प्लाज्मा, बिस्तर या आवश्यक दवाईयों की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं हालांकि यह पर्याप्त नहीं है। मैं भविष्य में अधिक सेवाएं करना चाहता हूं। उन्होंने कहा, मैंने स्वयं की टीम तैयार की है। यह अच्छे इरादों से तैयार की गयी है। लोग इससे प्रेरित हो रहे हैं और मेरी मदद कर रहे हैं। मेरे साथ एक वाट्सएप ग्रुप में स्वयंसेवक के रूप में लगभग 100 लोग जुड़े हैं और उनकी कड़ी मेहनत से हम कुछ लोगों की मदद कर पा रहे हैं। इस ग्रुप में मेरी पत्नी, बहन और आंध्र के कुछ साथी खिलाड़ी भी शामिल हैं। वहीं टेस्ट सीरीज को लेकर हनूमा ने कहा कि यदि उन्हें पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान किसी समय पारी की शुरुआत करने के लिये कहा जाता है तो वह इसके लिये तैयार रहेंगे।

Previous articleआयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका का होगा मुकाबला
Next articleजैव सुरक्षित वातावरण में रहने से रिश्ते बेहतर हुए : गुरजंत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here