• पुलिस ने नूरपूर स्थित करेला गांव से संतोष को उठाया, पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई भागलपुर!

भागलपुर तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक इलाके में हुए बम धमाके की घटना में मधुसूदनपुर पुलिस ने मंगलवार को नूरपूर पंचायत के करेला गांव निवासी संतोष कुमार को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक मधुसूदनपुर पुलिस संतोष को अपने साथ तातारपुर थाने पूछताछ के लिए ले गयी है। गौर तलब हो कि बीते चार मार्च को काजवलीचक में हुए बम विस्फोट कांड में 15 लोगों की मौत हुई थी। हिरासत में लिए गए संतोष कुमार की पत्नी आरती कुमारी, पुत्र आयांश और सास लीलावती की भी मौत हो गयी थी। लीलावती पूर्व से अवैध बारूद के कारोबार में संलिप्त थी। घटना की रात संतोष भी अपने ससुराल में पुत्र आयांस के जन्मदिन मनाने के लिए गया हुआ था। विस्फोट के ठीक आधा घंटा पहले ही वह घर से बाहर निकला था। जिसके चलते उसकी जान बच गई थी। पुलिस सूत्रों की माने तो हिरासत में लिए गए संतोष से घटना को लेकर वरीय पुलिस पूछताछ करेगी।  हालांकि जब पुलिस संतोष के घर करेला पहुंची तो वह  तुरंत पुलिस के साथ जाने को तैयार हो गया।

Previous article09 मार्च 2022
Next article10 मार्च 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here