काबुल । अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को हुए एक विस्फोट में 9 लोग मारे गए हैं जबकि 20 से अधिक घायल हुए हैं। धमाका काबुल से संसद सदस्य हाजी खान मोहम्मद वारदाक के वाहन को निशाना बना कर किया गया था। वारदाक हमले में बाल-बाल बच गए।
इससे पहले पूर्वी अफगानिस्तान में तालिबान नियंत्रित क्षेत्र में एक रिक्शे में लगे बम में विस्फोट होने से कम से कम 15 बच्चों की मौत हो गई थी और 20 अन्य लोग घायल हो गए थे। गिलान जिले में सामान बेचने के लिए मोटर चालित रिक्शे ने जैसे ही एक गांव में प्रवेश किया वैसे ही बम विस्फोट हो गया। रिक्शे के पहुंचते ही बच्चे उसके चारों तरफ जमा हो गए थे।
गजनी प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता वहीदुल्ला जुमाजादा ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि बच्चों को निशाना क्यों बनाया गया, लेकिन तालिबान प्रवक्ता जबिहुल्ला मुजाहिद ने मीडिया को भेजे गए संदेश में दावा किया है कि इलाके में बेकार पड़े आर्डिनेंस के कारण विस्फोट हुआ है। बच्चे उस आर्डिनेंस को कारोबारी तक ले आए थे।

Previous article बांग्लादेश में ट्रेन और बस की भिड़ंत में 12 लोगों की मौत
Next article इजराइल में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच टीकाकरण अभियान शुरू, पीएम नेतन्याहू ने भी लगवाया टीका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here