नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्च-स्तरीय बैठक में अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने और वहां से भारत आने के इच्छुक सिखों व हिंदुओं को शरण देने का अधिकारियों को निर्देश दिए। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) की अध्यक्षता करते हुए यह भी कहा कि भारत की ओर मदद की आस लगाए बैठे अफगानी भाई-बहनों को भी हरसंभव मदद दी जानी चाहिए।  प्रधानमंत्री ने अफगानिस्तान से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर निर्णय लेने वाला सर्वोच्च सरकारी निकाय है। प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर हुई इस अहम बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, अफगानिस्तान में भारत के राजदूत आर टंडन सहित कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में भारत के राजदूत आर टंडन मंगलवार को ही अफगानिस्तान से स्वदेश लौटे हैं। जयशंकर इस बैठक में शामिल नहीं हो सके, क्योंकि वह इस समय न्यूयार्क में हैं। भारतीय वायु सेना के सैन्य परिवहन विमान से भारतीय राजनयिकों, अधिकारियों, सुरक्षा कर्मियों एवं वहां कुछ फंसे हुए भारतीयों सहित करीब 130 से अधिक लोगों को काबुल से वापस लाया गया। इससे पहले, सोमवार को काबुल से एक अन्य विमान से 46 अधिकारियों को वापस लाया गया था।

Previous article18 अगस्त 2021
Next articleकॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट में जजों के रूप में नियुक्ति के लिए की नौ नामों की सिफारिश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here