नई दिल्ली। भारत ने गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे के पास हुए घातक बम धमाकों की कड़ी निंदा की और कहा कि इन धमाकों ने एक बार फिर उस आवश्यकता को उजागर किया है कि आतंक के विरुद्ध दुनिया को एक साथ आने की जरूरत है। रूसी अधिकारियों के हवाले से एसोसिएटेड प्रेस की खबर के अनुसार दो बम धमाकों में कम से कम 13 लोग मारे गए हैं और 13 अन्य घायल हुए हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा के हमलों ने आतंक और आतंकवादियों को प्रश्रय देने वालों के विरुद्ध विश्व के एकमत से खड़े होने की आवश्यकता को सुदृढ़ किया है। मंत्रालय ने हमलों में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना भी प्रकट की। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, भारत आज काबुल में हुए बम धमाकों की कड़ी निंदा करता है। हम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति तहेदिल से संवदेना प्रकट करते हैं।” मंत्रालय ने कहा, “हम घायलों के ठीक होने की प्रार्थना करते हैं। अमेरिका के दो अधिकारियों के हवाले से कहा है कि इस ब्लास्ट में उनके कुल 12 लोग मारे गए हैं। जिसमें 11 सैनिक हैं और एक सेना का डॉक्टर शामिल है। सूत्रों की माने तो हमले में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। एक के बाद एक दो ब्लास्ट होने के बाद पूरे एयरपोर्ट पर भगदड़ मच गई थी। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हुए नजर आए।

Previous articleबाढ़ की विभीषिका से दुश्वार होती जिंदगी
Next articleमुसलमानों के खिलाफ नफरत फैला रहीं हिंदुत्ववादी ताकतें: सीपीआई (एम)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here