• सेक्स डॉल को बाजार में बिकने से रोकने के लिए महिला सैनिक ने की वकील से बात

लंदन। कामुक खिलौने बनाने वाली एक कंपनी ने सेक्स डॉल बनाने वाली एक कंपनी ने इजरायल की एक पूर्व सैनिक और इंफ्लूएंसर के चेहरे का इस्तेमाल बिना उसकी अनुमति के कर लिया है। येल कोहेन एरिस नाम की यह महिला 25 साल की है, जिसका दावा है कि डॉल स्टूडियो की मॉडल उसकी कार्बन कॉपी है। सेक्स डॉल में उनका एक बिल्कुल अलग ब्यूटी मार्क भी इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं, कंपनी ने डॉल का नाम भी महिला के पहले नाम पर ही रखा है। इससे भी बुरी बात ये कि डॉल के साथ कंपनी ने उसके फोटोज और वीडियोज भी इस्तेमाल किए हैं। येल अब मांग कर रही हैं कि इस आइटम को जल्द से जल्द हटा लिया जाए। इस पर कानूनी कार्रवाई के लिए भी उन्होंने सलाह ली है। महिला को अपने एक प्रशंसक से इस डॉल के बारे में पता चला था।
एक मीडिया इंटरव्यू में महिला ने कहा, ‘डॉल के सिर के प्रोटोटाइप की ओर मेरा ध्यान आकर्षित करने और इस पर चर्चा के लिए कोई मेरे पास आया था। हैरानी की बात ये थी कि वो बहुत ही जाना-पहचाना चेहरा था। तब मुझे समझ ही नहीं आया कि ये सब क्या चल रहा है। तो मैंने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और इस बारे में भूल गई। लेकिन दूसरी बार मैं अपनी गलती दोहराना नहीं चाहती थी।’ महिला ने आगे कहा, ‘एक लिंक के जरिए मैं कंपनी की वेबसाइट पर पहुंची, जहां पता लगा कि कंपनी ने बिना मेरी इजाजत के मुझे एक सेक्स डॉल में बदलने का फैसला किया है। उन्होंने मेरा चेहरा, मेरी बॉडी और यहां तक कि मेरे होंठ के नीचे मौजूद एक ब्यूटी मार्क का भी इस्तेमाल किया। उन्होंने डॉल का नाम भी येल रखा था जो कि मेरा नाम है। मुझे डॉल का एडवर्टाइजर बनाने के लिए उन्होंने मेरी फोटोज और तस्वीरें भी अटैच कर रखी थीं।’
गुस्से में आकर महिला ने कंपनी से संपर्क करने की कोशिश की और सेक्स डॉल को बाजार में बिकने से रोकने के लिए वकील से बात की। हालांकि कंपनी से बात करने के लिए वो अभी तक संघर्ष ही कर रही है। जानकारी के मुताबिक, येल इजरायल डिफेंस फोर्स में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर रह चुकी हैं। अब उनका ध्यान कुछ दूसरे प्रोजेक्ट्स पर है। हाल ही में उन्होंने एक नया मैगजीन लॉन्च किया है जो महिलाओं के शरीर को मंदिर की तरह पूजने के लिए प्रोत्साहित करता है।

Previous articleदुनिया पर ओमीक्रोन का ‘बहुत गंभीर’ खतरा:डब्ल्यूएचओ
Next articleवैज्ञा‎निकों ने मंगल ग्रह का पहला नक्शा ‎किया तैयार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here