मुंबई। बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत ने दावा किया है कि वे देश की सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाली अदाकारा हैं। लेकिन पिछले साल वे अपना आधा टैक्स नहीं भर पाईं क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं था। कंगना का ये भी कहना है कि अगर सरकार बकाया रकम पर इंटररेस्ट चार्ज करती भी है तो उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है।
अपनी इंस्टा स्टोरी पर कंगना ने इस बात की जानकारी देते हुए लिखा- मैं हाईएस्ट टैक्स स्टैब में आती हूं। मैं अपनी इनकम का 45 प्रतिशत टैक्स देती हूं। जबकि मैं हाईएस्ट टैक्स देने वाली एक्ट्रेस हूं लेकिन काम ना होने के कारण मैं पिछले साल का आधा टैक्स नहीं दे पाई। ‘अपनी जिंदगी में पहली बार मैंने टैक्स भरने में देरी की है, लेकिन अगर सरकार बकाया टैक्स राशि पर मुझे इंटरेस्ट चार्ज करती है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। हमारे लिए समय कठिन हो सकता है लेकिन हम सब साथ मिलकर समय से मजबूत बन सकते हैं। कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म थलाइवी रिलीज होनी है। लेकिन कोरोना केसेस के बढ़ने की वजह से कंगना की ये फिल्म अभी रिलीज नहीं हो पाई है। थलाइवी को सिनेमाघरों में 23 अप्रैल को रिलीज होना था। थलाइवी के अलावा कंगना की तेजस, धाकड़ पाइपलाइन में हैं।

Previous articleदो महीने बाद खुलीं दुकानें, तो उत्तराखंड के शराबियों ने पेटी भर-भर खरीदी शराब
Next articleअनूप चंद्र पाण्डेय को बनाया चुनाव आयुक्त नियुक्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here