शिवपुरी कोरोना आपदा के चलते अक्टूबर २०२० में कायस्थ समाज शिवपुरी के नगर अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के निर्वाचन प्रक्रिया होना थी। निर्धारित समय अवधि पर निर्वाचन नहीं हो सके इसलिए अब कोरोना महामारी नियंत्रण को देखते हुए समाज के निर्वाचन प्रक्रिया को प्रारंभ किया जाना तय हुआ है। इस तारतम्य में शहर के वरिष्ठ कायस्थ बुद्धिजीवियों से विचार विमर्श उपरांत पदाधिकारियों ने तय किया कि निर्वाचन प्रक्रिया फरवरी २०२१ में होगी।
इसके लिए २८ फरवरी को शिवपुरी कायस्थ समाज के नगर अध्यक्ष, सचिव, नगर कोषाध्यक्ष, युवा अध्यक्ष ,महिला अध्यक्ष का चुनाव और अन्य पदाधिकारियों का निर्वाचन लाल कोठी फिजिकल में विगत निर्वाचन प्रक्रिया अनुसार किया जाएगा।समस्त कायस्थ बंधु जो निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होना चाहते है वह सभी विभिन्न पदों के निर्वाचन में अपनी-अपनी उम्मीदवाऱी के लिए १८ फरवरी तक अपने-अपने निर्वाचन फार्म सत्येंद्र श्रीवास्तव, शैलेष भटनागर तथा अन्य से प्राप्त कर सकते है।
#Savegajraj