अभी अभी मिली सूचना के आधार पर इस बात का पता चला है कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल ने 30 नवंबर 2019 को छह महीने पूरे कर लिए हैं। वहीं इसे लेकर शनिवार 30 नवंबर 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो ट्वीट किया। जहां उन्होने यह भी कहा कि सरकार ने कई फैसले लिए हैं, जिन्होंने देश के विकास को गति दी है, सामाजिक सशक्तिकरण को और एकता को बढ़ाया है।

130 करोड़ भारतीयों के जीवन को सशक्त बनाने की दिशा में प्रयास जारी

बता दें कि अपने ट्वीट के साथ प्रधानमंत्री ने भारत पहले के छह महीने पूरे हैशटैग का उपयोग किया है। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास से प्रेरित होकर और 130 करोड़ भारतीयों के आशीर्वाद से एनडीए सरकार ने भारत को विकसित करने और नए सिरे से 130 करोड़ भारतीयों के जीवन को सशक्त बनाने की दिशा में काम करना जारी रखा है।

पीएम मोदी के ट्वीट
यदि हम बात करें सूत्रों कि तो दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, पिछले छह महीने के दौरान हमने कई निर्णय लिए हैं, वहीं जिन्होंने विकास को गति दी है, जहां सामाजिक सशक्तिकरण को गति दी है और भारत की एकता को बढ़ाया है। जहां हम आने वाले समय में और भी अधिक काम करने की आकांक्षा रखते हैं ताकि हम एक समृद्ध और प्रगतिशील न्यू इंडिया का निर्माण कर सकें।

Previous articleकांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने छात्राओं की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए सीएम योगी को लिखा पत्र
Next articleदिल्ली : पार्लियामेंट के बाहर लड़की ने किया धरना प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here