मदरलैंड संवाददाता, सिमरी बख्तियारपुर सहरसा
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भौरा चौक से 18 बोरा सरकारी चावल से लदे मालवाहक टेम्पु और चालक को अनुमंडल पदाधिकारी के बॉडीगार्ड ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया । वहीं चालक संजीव कुमार सलखुआ निवासी ने पुलिस को बताया कि मैं लाभुकों से 10 – 20 किलो चावल की खरीदारी कर उसे बेचने सहरसा जा रहा था । जैसे भौरा चौक के समीप पहूंचा तो पीछे एक बाईक सवार ने ओभरटेक कर मेरी गाड़ी को रूकवा दिया और बोला मैं अनुमंडल पदाधिकारी का गार्ड हूं और चावल से लदे टेम्पु को थाना ले आया । वहीं चावल पकड़ जाने की सूचना पर थाना पहुंचे प्रभारी प्रखंड आपुर्ति पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने थाना में आवेदन देकर चालक पर सरकारी चावल कालाबाजारी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए और जब्त चावल को डीलर रामस्वारथ पासवान को जिम्मेनामा बनाकर सुपुर्द कर दिया । वहीं थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि आपुर्ति पदाधिकारी के दिए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर सरकारी चावल कालाबाजारी के आरोप में चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है । जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है ।