मदरलैंड संवाददाता,

बड़हरिया (सीवान) ।स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार रात्रि थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ बाजार पर रात्रि गश्ती के दौरान कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहे अनाज से लदा ट्रैक्टर को जप्त किया है। बड़हरिया थाने के एसआई शैलेंद्र कुमार राय अपने दल बल के साथ रात्रि गश्ती में निकले थे।उसी दौरान उनकी नजर अनाज से लादे ट्रैक्टर पर पड़ी। बताते चलें कि कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर पर लदे अनाज को छोड़कर चालक भागने में कामयाब रहा है।जिसके बाद पुलिस ने सहायक चालक के माध्यम से अनाज से लदे ट्रैक्टर को पुलिस थाने लाई। तत्पश्चात मामले की जानकारी पाकर सुबह पहले प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कैसर जमाल थाने पहुंचे और फिर मामले की छानबीन शुरू की। इसी बीच एसडीएम सीवान भी मौके पर पहुंच गये और मामले की तहकीकात करने लगे। समाचार प्रेषण तक माल किसका है आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी। एसडीएम सीवान से पूछे जाने पर बताया कि जांच जारी है पुख्ता जानकारी मिलने पर डीलर पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

Click & Subscribe

Previous articleचिमनी तथा हॉट मिक्स प्लांट के काला धुआं निकलने से लोगों के दम घूंटने से बढ़ी परेशानी।
Next articleसामाजिक दूरी के साथ हुआ टीएचआर का वितरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here