वाराणसी से इंदौर के बीच रविवार को आरंभ हुई काशी महाकाल एक्‍सप्रेस में एक सीट को देवों के देव महादेव के लिए आरक्षित करने और उसे मंदिर का रूप देने पर सियासत शुरू हो गई है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने महाकाल एक्‍सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। ओवैसी ने ट्वीट कर पीएम मोदी को भारतीय संविधान की प्रस्‍तावना का स्मरण कराया है।

ओवैसी ने इस ट्वीट के माध्यम से इशारों ही इशारों में ट्रेन की एक सीट को शिव मंदिर में बदलने पर आपत्ति जाहिर की है। AIMIM प्रमुख ने पीएम नरेंद्र मोदी को यह बताने का प्रयास किया है कि संविधान इस बात की घोषणा करता है कि भारत एक, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक और गणतंत्र राष्ट्र है। भारतीय रेलवे का यह कदम ‘संविधान की आत्‍मा’ कहे जाने वाले प्रस्‍तावना के विरुद्ध है।

दरअसल, वाराणसी से इंदौर के बीच आरंभ हुई काशी महाकाल एक्सप्रेस की एक सीट को शिव मंदिर का रूप दिया गया है। मंदिर में शिव की प्रतिमा भी लगाई गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने वाराणसी दौरे के दौरान इस ट्रेन का उद्घटान किया था। ट्रेन के कोच बी5 की सीट नंबर 64 को महादेव का मंदिर बनाया गया है। यह ट्रेन 20 फरवरी से परिचालन में आएगी।

Previous articleशाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों पर आज होगी सुनवाई, सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार और पुलिस को भेजा नोटिस
Next article14 वर्ष बाद भाजपा में बाबूलाल मरांडी की वापसी, ​राजनीति में उलटफेर शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here