नई ‎‎दिल्ली। वाहन निर्माता किआ इंडिया ने बताया कि इस साल मार्च में 19,100 इकाई वाहनों के बिक्री की तुलना उसने अप्रैल के दौरान डीलरों को 16,111 इकाई वाहनों की बिक्री की है। अप्रैल की बिक्री में मार्च की तुलना में 16 प्रतिशत की गिरावट रही। कोविड-19 के कारण देशव्यापी तालाबंदी की वजह से कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में वाहन की कोई भी इकाई की बिक्री नहीं की थी। किआ ने बताया कि वह पिछले महीने, भारत में शीर्ष पांच सबसे अधिक बिकने वाले कार ब्रांडों में से एक रहा। यह ऑटो निर्माता कंपनी संचयी रूप से 2.5 लाख बिक्री हासिल करने वाली सबसे तेज ब्रांड के रूप में उभरी है। किआ ने कहा कि इस ब्रांड ने केवल 22 महीनों में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली, वह भी तब, जब उसके केवल तीन उत्पाद ही बाजार में थे। पिछले महीने कंपनी ने अपनी एसयूवी सेल्टोस की 8,086 इकाइयों, कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट की 7,724 इकाइयों और प्रीमियम बहुउद्देशीय वाहन, कार्निवल की 301 इकाइयों की बिक्री की।

Previous articleहोंडा कार्स की अप्रैल में घरेलू बिक्री 28 प्रतिशत बढ़ी
Next articleरुझानों में टीएमसी-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर नंदीग्राम में ममता पिछड़ीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here