शहर की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए पुलिस बूथ के सामने राजीव चौक के नजदीक बाइक सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने किन्नर मीनू पर हमला कर दिया। उसे तीन गोलियां मारी गईं। एक सिर, एक सीने में जबकि एक गोली हाथ में लगी है। दिन-दहाड़े बीच सड़क से गोलीबारी से सनसनी फैल गई। मीनू को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों हमलावर हेलमेट पहने हुए थे। एक का हेलमेट मौके पर ही गिर गया था। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से हमलावरों की पहचान की कोशिश कर रही है।

हमला करने के बाद हमलावर आसानी से फरार हो गए, जबकि जहां पर हमला किया गया उसके चारों तरफ कुछ दूरी पर पुलिस तैनात थी। घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर लघु सचिवालय एवं जिला अदालत भी हैं। शिवाजी नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामले को किन्नरों की गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है। 28 नवंबर 2018 की रात खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक रजनी नामक किन्नर की हत्या कर दी गई थी। मामले में मुख्य आरोपित के रूप में मीनू का नाम सामने आया था। वह जेल में बंद थी। इसी महीने जमानत पर बाहर आई थी।

मूल रूप से हिसार के गोरची गांव निवासी किन्नर मीनू बुधवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे रजनी हत्याकांड में पेशी के लिए बस से आई थी। उसके साथ चार अन्य लोग भी थे। वह राजीव चौक के नजदीक दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर जैसे ही बस से उतरी वैसे ही बाइक सवार तीन बदमाश सामने से आ गए और फायरिग शुरू कर दी गई। बताया जाता है कि चार गोलियां चलाई गईं। इनमें तीन गोली उसे लगी। गोली लगते ही वह गिर गई।

नजदीक तैनात पुलिसकर्मी जब तक कुछ समझते, उससे पहले ही हमलावर फरार हो गए। आसपास के इलाकों में नाकेबंदी की गई लेकिन हमलावर पकड़ में नहीं आए। सूचना मिलते ही शिवाजी नगर थाना पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच एवं फॉरेंसिक लैब की टीम मौके पर पहुंची। क्राइम ब्रांच की तीन टीमें जांच में जुटी: मामले की जांच से लेकर आरोपितों की तलाश में क्राइम ब्रांच सेक्टर-10, सेक्टर-17 एवं सेक्टर-31 की टीम जुट गई है। जिस तरीके से हमला किया गया उससे साफ है कि मीनू की रेकी की जा रही थी। कोई न कोई शख्स साथ-साथ चल रहा था। उसने बदमाशों को सूचना दी कि इतने बजे बस यहां पर पहुंचेगी। बस से उतरते ही बदमाशों द्वारा हमला करना यही दर्शाता है। वैसे पूरी सच्चाई आरोपितों की गिरफ्तारी से साफ होगी। मामले की जांच की जा रही है। क्राइम ब्रांच की कई टीमें लगाई गई हैं। रजनी हत्याकांड में मीनू आरोपित है। कुछ दिन पहले वह जमानत पर बाहर आई थी। जांच से सामने आएगा कि मामला रजनी हत्याकांड से जुड़ा है या फिर कोई और मामला है। जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।

Previous articleआसान पेपर देख खिले विद्यार्थियों के चेहरे
Next articleफरुखनगर में मैराथन के लिए हुई प्रमोशनल दौड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here