प्योंगयॉग । उत्तर कोरिया ने अपने नेता किम जोंग उन की निगरानी में लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया था। खबर के मुताबिक, किम ने परीक्षण को अपनी सेना की परमाणु हमले की बढ़ती क्षमता और ‘वास्तविक युद्ध’ की तैयारियों के सफल प्रदर्शन के रूप में वर्णित किया।
विश्लेषकों से अनुसार, किम यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध से पैदा भटकाव का फायदा उठा रहे हैं। वह भटकाव का इस्तेमाल अपने हथियार विकास कार्यक्रम को गति देने के मौके के रूप में कर रहे हैं, ताकि परमाणु हथियारों का संपन्न जखीरा बना सकें, जो अमेरिका और इस क्षेत्र में उसके सहयोगियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। दक्षिण कोरियाई अधिकारियों का कहना है कि किम आने वाले हफ्तों या महीनों में एक परमाणु परीक्षण भी कर सकते हैं।
उनका कहना है, कि इससे अमेरिका पर इसका दबाव बढ़ेगा कि वह उत्तर कोरिया को एक ऐसी परमाणु शक्ति के रूप में देखे, जो उस पर लगाए गए आर्थिक और सुरक्षा प्रतिबंधों में ढील देने के लिए मजबूती से बातचीत कर सकता है। बुधवार के परीक्षण के दौरान दो मिसाइलों ने लगभग तीन घंटे तक उड़ान भरी। एजेंसी के मुताबिक, दोनों मिसाइलों ने देश के पश्चिमी हिस्से में स्थित समुद्र के ऊपर अंडाकार और ‘आठ’ अंक का आकार उकेरा तथा यह दिखाया कि वे 2,000 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद लक्ष्य को सटीक तौर पर निशाना बना सकती हैं।

Previous articleयूक्रेन नाटो में शामिल हुआ तो तीसरा विश्व युद्ध होना तय
Next articleदेश को 10 नंबवर को मिलेगी पांचवी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, चेन्नऊ, बेंगलुरु और मैसुरु को कनेक्ट करेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here