तानाशाह किम जोंग उन को लेकर नॉर्थ कोरिया ने सारी अटकलें खत्म कर दी है। 20 दिन बाद जब तानाशाह किम फिर से दुनिया के समक्ष आ गया है, तब उसके हाथ में तबाही का नया फॉर्मूला है। तानाशाह किम जोंग ने अपने अज्ञातवास में कई सा​जिशों को धार दी है। उसने सबसे बड़ी मुसीबत तो अपने परम शत्रु साउथ कोरिया के लिए खड़ी कर दी है। तानाशाह की वापसी के साथ ही कोरियाई सीमा पर तनाव गहरा गया है। जो एक बड़े संकट का संकेत दे रहा है।

दुनिया इस संशय में थी कि उत्तर कोरिया का सनकी तानाशाह किम जोंग उन जिंदा है या चल बसा। दुनिया रहस्यमयी देश उत्तर कोरिया के अंदर ये पता लगाने का प्रयास कर रही थी कि आखिरकार किम जोंग उन का क्या हुआ। 20 दिन तक गायब रहने के बाद उत्तर कोरिया से एक फैक्ट्री के उद्घाटन का वीडियो मीडिया में आया और दावा किया गया किम जोंग उन पूरी तरह से स्वस्थ है।

यहाँ, तानाशाह का सस्पेंस खत्म हुआ उधर कोरिया में एक्शन आरंभ हो गया। किम जोंग उन के 20 दिन तक लापता रहने के बाद लौटने के साथ ही उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच माहौल बिगड़ने लगा है। जोंग की वापसी के साथ ही उत्तर कोरिया की तरफ से आक्रामकता दिखाई जा रही है।

Previous articleपिकअप वाहन में छुपकर जा रहे 23 लोगों को तुपुदाना पुलिस ने पकडा   
Next articleझारखण्ड राज्य सूचना आयोग में सभी प्रकार के वादों की सुनवाई अगले आदेश तक स्थगित रहेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here