मदरलैंड संवाददाता, 

बड़हरिया (सीवान) ।थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मुख्यमार्ग स्थित सदरपुर गांव में अज्ञात चोरों द्वारा एक किराना दुकान का ताला तोड़कर करीब 40 हजार रुपये का सामान चुरा लेने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि सदरपुर के भंगू सिंह की किराना दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात में 10 हजार रुपये नगद सहित 40 हजार रुपये की संपत्ति चुरा ली। पीड़ित दुकानदार भंगू सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा शनिवार की रात में किराना दुकान का ताला तोड़कर 10 हजार रुपये नगद सहित सात बोरा चीन,तीन बोरा चोकर, 35 लीटर सरसो तेल, दो हजार रुपये का डिटर्जेंट आदि चुरा लिया गया। उन्होंने इस चोरी की घटना की जानकारी पुलिस दी। उसके बाद एएसआइ शैलेंद्र राय ने घटनास्थल पर पहुंचकर चोरी की घटना का जायजा लिया और आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की।
Previous article75 प्रवासियों की हुई कोरोना जांच 
Next articleबगौरा में ग्रामीणों ने चंदा वसूल कर किया नाले का निर्माण, जनप्रतिनिधियों को लेकर किया प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here