मदरलैंड संवाददाता, भैरोगंज

  बगहा-1 प्रखंड में बाल विकास परियोजना के द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों के भवन की किराये की राशि के लिए सेविकाओं में होड़ सी मच गई है।
सूत्रों की माने तो बाल विकास परियोजना बगहा एक प्रखंड में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों में कई ऐसे भी केन्द्र भी हैं,जो निजी भवनों में संचालित होता आ रहा है ।लेकिन इसे विभागीय उदासीनता कहें या कुछ और.? ऐसे केंद्रों के किराये की राशि बिना जाँच के भुगतान कर दी जाती हैं। इस संदर्भ में में पूछे जाने पर बगहा-1बाल विकास परियोजना की प्रभारी सीडीपीओ अरुणा कुमारी ने बताया के सम्बंधित महिला पर्यवेक्षिकाओं के द्वारा ऐसे केंद्रों की पहचान कराई जा रही है।संबंधित महिला पर्यवेक्षिकाओं की जाँच रिपोर्ट आने के बाद चिन्हित आंगनबाड़ी केंद्रों को किराए की राशि प्रति माह दो हजार रुपए के दर से भुगतान किए जाएंगे, जो किराये के भवन में संचालित है।बाकी के केंद्रों को राशि से वंचित कर दिया जाएगा।

Click & Subscribe

Previous articleककड़ियार गांव के दर्जनों जरूरतमंद परिवार राशन कार्ड व वृद्धा पेंशन से हैं अछूते।
Next articleजवान का शव आते ही गांव में मचा कोहराम परिजनों व ग्रामीणों में मची चीख पुकार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here