मदरलैंड संवाददाता, किसनपुर
प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सरकार भवन मे मुखिया संघ की एक बैठक मुखिया नईमुद्दीन की अध्यक्षता आयोजित की गई l उक्त बैठक मे प्रखंड के सभी पंचायतो के मुखिया ने हिस्सा लिया l बैठक को सम्बोधित करते हुए मुखिया संघ ने कहा की आए दीन जीविका के द्वारा मुखिया को बदनाम करने हेतु गलत रिपोटिंग और अखबार मे गलत ब्यान बाजी कर मुखिया को बदनाम करने की कोशिश करती है मुखिया ने कहा किसी एक पंचायत के मुखिया द्वारा गलती की जाती है तो तमाम मुखिया को कुसूरवार बना दिया जाता है जो गलत है अगर इस तरह का हरकत किसनपुर मे जीविका दीदी या जीविका के पदाधिकारी द्वारा किया गया तो किसनपुर मुखिया संघ मानहानि का मुकदमा करेगी साथ ही संघ ने यह भी निर्णय लिया की आए दीन फेक न्यूज पर मुखिया को बदनाम करती है उसे पर भी गंभीरता से लेना होगा इतना ही नही आँगन बारी मे चल रहे खेल और मुखिया को उपेक्षित करने पर भी निर्णय लिया साथ ही प्रधानमंत्री आवास मे मुखिया को उपेक्षित किये जाने पर भी चिंता जताया l वही लोगों द्वारा एक पंचायत को नौ हजार रूपये सरकार से मिलने की बात को अफवाह कहा मुखिया ने कहा तीन लाख छीहत्तर हजार रूपये मात्र पंचायत को मिला है जिसे अफवाह फैलाया जारहा है नौ लाख का जो गलत है वही मुखिया ने मनरेगा मे संचालित दलाल पर आक्रोश का इजहार किया कहा अधिकारी दलाल के माध्यम से मनरेगा का कार्य कराते है जिस से मुखिया की बदनामी होती है l