हिसार। केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में देश में किसान संगठन एकजुट है ऐसे में हरियाणा में किसानों की तरफ से लगातार भाजपा नेताओं के विरोध को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां मजबूत करते हुए रणनीति बनाई है, ताकि सिरसा में रणबीर गंगवा डिप्टी स्पीकर के साथ हुई घटना किसी अन्य मंत्री या वीआईपी के साथ ना हो। इसको लेकर एक रणनीति बनाई गई है और उसके तहत हिसार रेंज आईजी राकेश कुमार आर्य ने बुधवार को अपने कार्यालय में मंडल के अंतर्गत आने वाले पांचों जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, ताजा हालात व आगामी कार्य योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि मंडल के पांचों जिलों में पांच-पांच कम्पनिया तैयार करने को कहा है। जो वीआईपी की सुरक्षा के साथ-साथ हर परिस्थितियों से निपटने में सक्षम हों। रिजर्व को विशेष ट्रेनिंग के साथ जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जाएं। आईजी राकेश कुमार आर्य ने पुलिस लाईन हिसार पहुंच मॉक ड्रील व सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने वीआईपी सुरक्षा घेरे व तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का मंडल के पांचों पुलिस अधीक्षकों के साथ निरीक्षक किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था बारे पुलिस अधीक्षकों से मंथन किया। यह एक ऐसी कार्य प्रणाली है, जिसमें वीआईपी की सुरक्षा को अभेद बनाया जा रहा है। जवान तीन लेयर में न केवल वीआईपी की सुरक्षा करेंगे, अपितु असामाजिक तत्वों पर जरुरतनुसार बल प्रयोग कर उन्हे काबू भी किया जाएगा। उपद्रवियों के भागने, छिपने के विकल्प भी नहीं बचेंगे।
इस दिशा में मंडल के पांचों जिलों में पुलिस ने अपनी तैयारीयां शुरु कर दी है। वीआईपी के रास्तें मे रुकावट डालने, काफिले मे सेंध लगाने व पत्थरवाजी की घटनाओं सें न केवल निपटने के बारे अभ्यास किया जा रहा, अपितु ऐसे तत्वों पर प्रभावी कार्रवाही भी की जा सकेगी। आईजी राकेश कुमार आर्य ने मंडल के पांचों पुलिस अधीक्षकों को इस दिशा में पांच-पांच कम्पनिया तैयार करने को कहा है। एक कम्पनी में 100 जवानों के हिसाब से हिसार मंडल मे 2500 जवानो को मॉक ड्रील का अभ्यास करवाया जायेगा। सभी जरुरी उपकरणों से लैस जवानों के लिये व्हीकल, रहने व खाने-पीने की सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गए हैं।

Previous articleअंबाला से हुआ था पहली आजादी की क्रांति का आगाज, 300 करोड़ में बन रहा शहीद स्मारक
Next articleयूपी और हिमाचल में 17 से 20 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here