पटना । केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को महागठबंधन के सभी दलों के नेताओं के साथ पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शन किया। इसके लिए राज्य सरकार ने कोरोना को लेकर लागू दिशा-निर्देशों के तहत प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी। अब तेजस्वी समेत विपक्षी दलों के 18 नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसके बाद बिहार की राजनीति गर्मा गई है। एफआईआर को लेकर तेजस्वी यादव ने सरकार को चुनौती दी है। तेजस्वी ने ट्वीट किया डरपोक और बंधक मुख्यमंत्री की अगुवाई में चल रही बिहार की कायर और निक्कमी सरकार ने किसानों के पक्ष में आवाज उठाने के जुर्म में हम पर एफआईआर दर्ज की है। दम है तो गिरफ़्तार करो, अगर नहीं करोगे तो इंतज़ार बाद स्वयं गिरफ़्तारी दूंगा। किसानों के लिए एफआईआर क्या अगर फांसी भी देना है तो दे दीजिए।’