नई दिल्ली । किसानों के समर्थन में उतरे ओलंपियन मुक्केबाज सुमित सांगवान ने ट्रैक्टर पर अपनी बारात निकाली है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वह शगुन में मिलने वाली राशि भी किसान आंदोलन के लिए दान करेंगे।
सुमिन ने कहा कि वो किसान के बेटे हैं और किसान आन्दोलन का समर्थन करते हुए अपनी शादी में घोड़ा या रथ या कोई बड़ी कार ना इस्तेमाल करके ट्रैक्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस शादी समारोह में खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह भी पहुंचे। सुमित एक किसान परिवार से हैं और इसी बात की उन्होंने मिसाल दी। सुमित ने किसान आंदोलन का समर्थन किया और अपनी शादी को देसी अंदाज़ में और यादगार बना दिया। सुमित ने किसानों के समर्थन में अपनी शादी के शगुन के पैसे भी किसानों को देने की बात कही है।