मदरलैंड संवाददाता, छपरा 

पानापुर/इसुआपुर/तरैंया ( सारण ) । कोरोना के बिगड़ते हालात से मालूम चलता है की स्थिति गंभीर है। हमें हालात से निपटने के साथ साथ अपने परिवार के भरण-पोषण के लिये स्वयं को रोजी-रोजगार व खेती-बाड़ी से जोड़ना होगा ।  और सरकार को भी चाहिये की स-समय किसानों को अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराये । वहीं जिस तरह से हमलोग कोरोना नामक अदृश्य दुश्मन से लड़ रहे हैं हमें आशा हीं नहीं पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में इस महामारी पर जीत हासिल जरुर करेंगे । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ विधान सभा के क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरण के दौरान कही । वहीं संगम बाबा ने पानापुर के भोंरहाँ जानकी मोङ, साह टोली, मुस्लिम टोला, पासवान टोला, हरिजन टोला में जरुरतमंदो के बीच राशन सामग्री का वितरण किया । वहीं इसुआपुर के अगौथर सुन्दर गाँव में मुखिया ने रामदहिन महतो की पुत्री की शादी में राशन-कपङे के साथ-साथ आर्थिक सहयोग किया । साथ हीं तरैंयाँ प्रखंड के नेवारी गाँव में रामनाथ साह के पुत्र अभिषेक गुप्ता की जंगली सुअर के हमले से ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी वहीं मृतक के परिजनों के बीच पहूँच संगम बाबा ने राशन सामग्री व 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद की । मौके पर भोरहाँ में इमामूद्दिन अंसारी, जीतेन्द्र बाबा, नजामुद्दिन, अनवर अली, शहिद अंसारी ठेकेदार, नसीरुद्दिन अंसारी, सफायत अंसारी, पप्पू राम, विजय मिश्रा, म० नाज अंसारी, अजय मिश्रा, डा० अवध राय, रौशन सिंह, बिट्टू सिंह, रंजन बाबा, उपेन्द्र पासवान, धर्मेन्द्र यादव, संतोष यादव, ब्रह्मदेव महतो नेवारी में शत्रोहन सिंह, मनोज राम, आदित्य गुप्ता अगौथर में शमीम अंसारी, प्रवेज अंसारी मौजूद थे ।
Previous articleपीएम की चिट्ठी लेकर घर-घर पहुंच रहे छपरा विधायक 
Next articleटिड्डियों के प्रकोप से फसलों के बचाव हेतु करें समुचित प्रबंध: जिलाधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here