नई दिल्ली । पंजाब में किसानों के आंदोलन के कारण रेलवे को 2200 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। रेल मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों द्वारा यह जानकारी दी गई। सूत्रों का कहना है कि पंजाब के आंदोलन के कारण रेलवे को नुकसान का यह आंकड़ा गुरुवार तक की स्थिति के आकलन के आधार पर सामने आया है। इस आंकड़े में रेलवे की सम्पत्ति को हुई क्षति का अनुमान शामिल नहीं है। इस बारे में आंदोलन समाप्त होने के बाद आकलन किया जाएगा। दरअसल, पंजाब में रोजाना करीब 30 रैक माल आता है और लगभग 40 रैक माल बाहर जाता है। ले‎किन, आंदोलन के कारण मालगाड़ियों के 33 रैक पंजाब के भीतर और 230 रैक बाहर फंस गए। इनमें से 78 रैक कोयला, 34 रैक खाद, 8 रैक सीमैंट, 8 रैक पैट्रोलियम पदार्थों तथा 102 रैक कंटेनर स्टील एवं अन्य सामग्री के हैं। आंदोलन के कारण मालगाड़ियों के 3850 रैक पर लदान नहीं हो सका जबकि 2352 यात्री गाड़ियों को रद्द करना पड़ा अथवा मार्ग परिवर्तन करना पड़ा है। मालगाड़ियों में लदान नहीं होने के कारण रेलवे को प्रतिदिन 14.85 करोड़ रुपए जबकि यात्री गाड़ी नहीं चल पाने से प्रति गाड़ी 67 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

Previous articleबंद फ्लैट में एक व्यक्ति और एक महिला के ‎मिले शव, घर से गायब थी म‎हिला
Next article विराट कोहली ने कहा था बहुत अच्छा खेले तुम, शानदार पारी  -मैदान पर हुई कोहली से झड़प को लेकर सूर्यकुमार यादव का खुलासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here