मदरलैंड संवाददाता सिमरीबख्तियारपुर
खेतों में गेहूँ की फसल पक कर तैयार हो गया है लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन से सभी किसान अपने अपने घरों में कैद हैं ।ऐसे में सरकार ने कृषि कार्य करने की अनुमति दी है। साथ ही कृषि उपकरण, खाद,बीज की दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है लेकिन सोशल डिस्टेंडिग का पालन करते हुए कार्य करने का आदेश है। इस कार्य के लिए किसान सलाहकारों को विशेष निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
इसी को ध्यान में रखते हुए किसान सलाहकार संघ के जिला सचिव सह प्रमंडलीय उपाध्यक्ष अजय कुमार द्वारा रविवार को सिमरी बख्तियारपुर के पहाड़पुर पंचायत में गेहूँ क्राप कटिंग करवाया गया। इस अवसर पर किसानों को लॉकडाउन पालन करने एवं सोशल डिस्टेंडिग हेतु सरकार के नियमों के पालन करने की जानकारी दी जा रही है।
किसान सलाहकारों द्वारा किसानों को अनुदानित मूँग बीज प्राप्त करने के लिए आनलाईन आवेदन के बारे में भी जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सलाहकार संघ की तरफ से मास्क का भी वितरण किया गया।सलाहकार संघ द्वारा किसानों के हित में किये जा रहे उपायों पर किसानों द्वारा खुशी जाहिर की गई।
ग्रामीण किसान नंदन यादव, त्रिवेणी देवी, राजेन्द्र यादव, पंकज राय,सुबन राय,छोटु कुमार ,वार्ड सदस्य सुधा देवी, अनिल यादव, सियाराम यादव आदि किसान उपस्थित हो कर सरकारी नियमानुसार गेहूँ कटाई कराने की सहमति जताई ।