टीम इंडिया के स्पिनर अक्षर पटेल ने कहा है कि अब भारतीय टीम जीत के लिए किसी एक बड़े खिलाड़ी पर ही निर्भर नहीं है। हाल के दिनों में टीम ने युवा खिलाड़ियों के साथ ही जीत दर्ज कर इसे साबित भी किया है। टीम इंडिया आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे सफल टीम रही है और उसने 17 मैचों में से 12 में जीत के साथ ही फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। अक्षर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में और इंग्लैंड के खिलाफ घर पर श्रृंखला का उदाहरण दिया, जिसमें भारत ने अलग-अलग हालातों में युवा खिलाड़ियों के साथ जीत दर्ज की। इन सभी में टीम ने एकजुट होकर संयुक्त प्रयास किया था। अक्षर ने कहा, जब आपके पास शीर्ष क्रम में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी हों और भले ही 5 में से 2 बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाएं, आप जानते हैं कि बाकी तीन काम कर सकते हैं। अक्षर ने कहा, तो, मुझे लगता है इस भारतीय टीम में वह गुण है। यह सिर्फ एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है। हर कोई समान रूप से योगदान देता है। यदि सलामी बल्लेबाज नहीं चलते तो मध्य-क्रम प्रदर्शन करता है और यदि दोनों विभाग स्कोर करने में विफल रहते हैं तो निचले क्रम के बल्लेबाज खेलते हैं। इसी टीम वर्क से हमें सफलता मिल रही है। अक्षर ने कहा कि जब भी टीम पर संकट आया तो अलग-अलग खिलाड़ी अलग-अलग समय पर खड़े हुए और टीम ने हर बाधा को पार किया। इस ऑफ स्पिनर ने कहा, हमारी टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीती थी जब कप्तान विराट कोहली नहीं थे। वहीं इंग्लैंड श्रृंखला के दौरान कोहली कुछ पारियों में जल्दी आउट हो गए पर फिर पंत और वाशिंगटन सुंदर आए और उन्होंने टीम को संभाल लिया। रोहित शर्मा ने 2 शतक भी बनाए। यहां तक कि शार्दुल ठाकुर और सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया में रिकार्ड साझेदारी बनायी। हर कोई अपनी ओर से योगदान दे रहा है।

Previous articleविश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले का फैसला बेस्ट ऑफ थ्री से हो : आकाश चोपड़ा
Next articleआईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में शेफाली नंबर एक पर पहुंची

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here